तोरो माफी दराबगंज में आयोजित हुआ दशहरा महोत्सव
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
अयोध्या विजयदशमी का पर्व मंगलवार को असत्य पर सत्य की जीत की भावना से कोतवाली क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विजयदशमी के धार्मिक पर्व पर तोरो माफी दराब गंज में पारंपरिक मेले का आयोजन हुआ। रामलीला मैदान में स्थानीय बाल कलाकारों द्वारा मेघनाथ, कुंभकरण, अहिरावण एवं रावण वध की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान विभिन्न धार्मिक झांकियां निकाली गई। शाम को रावण के पुतले का दहन हुआ। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश दुबे द्वारा किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। ग्राम प्रधान अहमद रजा ने बताया कि अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा परिक्षेत्र में शामिल तोरो माफी दराबगंज में काफी समय से दशहरा महोत्सव मनाया जा रहा है। रामलीला मंचन मेला और रावण पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस मौके पर समाजसेवी रमेश चंद्र पांडेय रामलीला समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र निषाद, सत्यदेव मिश्रा, अरस दुबे, बंटी सिंह, परशुराम मौर्य, अनंत राम मौर्य, चिरौंजी लाल, राज कपूर गुप्ता, सम्राट गुप्ता, अंशु दुबे, राकेश वर्मा, नंगा पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे। दशहरा महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन पर ग्राम प्रधान एवं आयोजक मंडल द्वारा लोगों का आभार जताया गया।
What's Your Reaction?