ग्रीष्मकालीन चित्रकला व क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन

Jun 6, 2024 - 16:59
 0  122
ग्रीष्मकालीन चित्रकला व क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन

कोंच (जालौन) नगर में कलाकृति आर्ट एंड क्राफ्ट क्लासेस के द्वारा यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है । एक माह के इस कार्यशाला में 70 से भी अधिक छात्र छात्राये प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है ।कार्यशाला संयोजक व प्रशिक्षक संस्कृति गिरवासिया ने बताया कि इस कार्यशाला में बच्चे चित्रकला की बारीकियों सीखने के साथ साथ पेंसिल स्केचिंग, वॉटरकलर, लैंडस्केप, स्टिल लाइफ मिक्स मीडिया, एक्रेलिक व ऑयल कलर कैनवस पर सीखाया जा रहा है इसके साथ क्राफ्ट वर्क में लिप्पन मिरर आर्ट , क्ले मॉडलिंग पेपर क्राफ्टिंग , पेपर क्योलिंग आदि और विशेष रूप से सिखाया जायेगा बुंदेलखंड की चितेरी लोक कलाशैली का प्रशिक्षक संस्कृति के द्वारा सीखाया जायेगा बुंदेलखंड की चितेरी लोककला जो अपनी पारंपरिक लोक चित्रकला है उसकी विशेषता चटक रंग व गतिमान रेखाओं को बुंदेलखंड के चितेरे द्वारा ये कलाकृतियां बनाई जाती हैं। जो समय के साथ में विलुप्त होती जा रही हैं । संस्कृति गिरवासिया ने बताया कि हम अपनी पारंपरिक चित्रकला को बढ़ावा देने के लिए उसके संरक्षण व संवर्धन के लिए बच्चों में हस्तांतरण करने का भी कर रहे हैं । यहां की कला बहुत ही समृद्ध और गौरवशाली रही है जो पिछड़ेपन वह गरीबों के कारण खत्म सी हो गईं थीं। लेकिन मेरे द्वारा इस कला को पुनः जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं में सानवी अग्रवाल, आर्य रेजा,इशिता, अनन्या,शालिनी, स्नेहा, अर्थ, डेविड अग्रवाल, मानवी, गौरी, खुशी, वैष्णवी, कौटिल्य, ओजस्वा, शिव, राधा, मान्या, इरा, कीर्ति, श्रेया आदि बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान कलाकृति संस्था द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow