चौकी इंचार्ज की सह पर सिपाही कर रहा विकलांग को परेशान !
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन)- गोहन थाना क्षेत्र की ईंटों चौकी क्षेत्र के ग्राम गुपलापुर निवासी अजय गुप्ता जोकि विकलाग है वह बुरी तरह से परेशान है! दिये गये प्रार्थना पत्र व सूत्रों के अनुसार ग्राम के ही विनोद राठौर विकलांग व्यक्ति के आवागमन की 70 साल पुरानी रास्ता को बन्द करना चाहते हैं! रास्ते में झकरा लगा रहे हैं और कचरा डाल् रहे हैं! मना करने पर गाली गलौज करते हैं! इस सम्बन्ध में सुनीता पत्नी अजय कुमार ने ग्राम प्रधान प्रमोद राठौर से कहा तो उन्होने भी सन्ग्यान नही लिया! क्यों कि ग्राम प्रधान की बिरादरी का मामला है! सुनीता अपने विकलांग पति के साथ चौकी पर गयी तो चौकी इंचार्ज ईंटों प्रवीन कृष्ण ने उल्टा महिला को ही हडक दिया और 70 साल पुराने सार्वजनिक रास्ते के कागजात मांगने लगे! सिपाही ब्रजेश राठौर एक अञ स्टाफ़ के साथ ग्राम गुपलापुर गया वहां सभी के बीच बिरादरीवाद निभाते हुये उल्टे पीडित महिला व उसके पति को ही गालिया देकर अपमानित किया! महिला से कहा कि तुम्हारे पति को जेल भेज देगे! इसके बाद पीडित महिला ने पुलिस अधीक्षक से मदद व न्याय की गुहार लगाई और 13 मई को प्रार्थना पत्र दिया! उस प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही का पीडित महिला और उसके पति को इंतजार है! चूकि पुलिस अधीक्षक डाक्टर ईराज राजा के निर्देश है कि 10 दिन मे जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए! महिला द्वारा 20 दिन पूर्व प्रार्थना पत्र दिया गया था! सम्भव है कि जांच ईंटों चौकी पर आयी होगी और चौकी इंचार्ज ने अपनी आख्या मे पीड़ित की शिकायत और घटना को ही गलत बता दिया होगा! विकलांग और पीड़ित की ईंटों चौकी में कोई सुनवाई नहीं हुई है चौकी इंचार्ज ने आज तक मौके पर जाना भी उचित नही समझा है! सिपाही ब्रजेश राठौर गये भी तो अपनी बिरादरी की निभाई और उल्टा पीड़ित महिला व उसके विकलाग पति को ही अपमानित किया और जेल भेजने के लिये कहा! जिससे पीडित परिवार मे भय व्याप्त है! पीडित ने दबंग लोगों सहित सिपाही ब्रजेश कुमार पर कार्यवाही की मांग की है! ईंटों चौकी इंचार्ज प्रवीन कृष्ण व सिपाही ब्रजेश की कार्यशैली से जनता असंतुष्ट है! गुप्त सूत्रों के अनुसार थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी से सिपाही ब्रजेश कुमार को चौकी से हटाने की मांग पूर्व में हो चुकी है! परंतु चौकी इंचार्ज प्रवीन कृष्ण अपने खास सिपाही को चौकी से हटने नही दे रहे हैं और थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी की भी बात मानने को तैयार नहीं है!
What's Your Reaction?