ब्लाक कार्यालय में ठंडा पानी की किल्लत
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन जिला अधिकारी के निर्देशन पर ब्लॉक क्षेत्र में कहीं पेयजल की समस्या ना हो इसके लिए ब्लॉक कार्यालय को ही कंट्रोल रूम बनाया गया था। जब से कहीं पर जल की समस्या हो तो तत्काल समाधान हो सके लेकिन वर्तमान में खुद ब्लॉक कार्यालय ठंडे पेयजल के लिए तरस रहा है। क्यों गत कई दिनों से परिसर में लगा वाटर कूलर भी खराबी की जानकारी दी गई जिसे ब्लॉक में आने वाले अधिकारी कर्मचारी खुद अपने घर से पानी लेकर आते हैं खत्म होने पर बोतल खरीद कर पानी भी पी रहे हैं सूत्रों से मिली उक्त जानकारी पर जब ब्लॉक अधिकारियों से संपर्क का प्रयास किया फोन ही नहीं उठा फिलहाल बताया गया खराब हुए उपकरणों को सुधार के लिए डलवाया गया है जो जल्द ही सुधार के बाद ही लोगों को पैदल मिल जाएगा वही परिसर में लगे एक आध हेड पंप से जो दांत पहुंचती है वह बिना शर्म हेड पंप में जोकर पानी पीकर अपने प्यार बुझा लेते हैं गौर तलब हो कि विकासखंड कार्यालय परिसर में विकेट कुछ दिनों से ठंडा पेयजल की समस्या के चलते हाल बेहाल हैं। अचानक उपकरण सहित मोटर में आई खराबी के चलते तैनात अधिकारी कर्मचारी पोर्टल बंद पानी पीकर अपने प्यार बजाते हैं या फिर घर से ही अपनी बोतल में पानी भरकर आते हैं सूत्रों द्वारा बताया गया कि ब्लॉक में कुछ हेड पंप खराब टूटे बने खड़े हैं। वही टंकी में भी खराबी से पानी नहीं आ रहा है साथ ही वाटर कूलर भी खराब हो गया है जिस पदस्य कार्यालय अधिकारी कर्मचारी सचिव आदि को ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है वही हेड पंप का पानी पूर्णता शुद्धता कैटेगरी में ना होने की अनुमति बात पर बोतल खरीद कर ही प्यार बुझनी पड़ रही है बड़ी कुछ लोग तो लगे हेड पंप का पानी स्पीकर प्यास बुझा रहे हैं जिस पर बताया गया कि वाटर कलर वी एन उपकरणों में आए खराबी को लेकर सुधार के लिए डलवाया गया है साथ ही ब्लॉक में हेड पंप से पानी की आपूर्ति हो रही है अब देखना है कि पैदल कंट्रोल रूम में पे डाल की समस्या पर कब तक समाधान होता है जिससे कार्यालय पर सर में अधिकारी कर्मचारी को भीषण गर्मी में ठंडा पानी उपलब्ध हो सके ओके संबंध में जिम्मेदार ब्लॉक अधिकारी गांव से दूर माता पर संपर्क करने का प्रयास किया तो संपर्क नहीं सका।
What's Your Reaction?