ग्राम खोड़ - जुहीखा में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया। जनपद के अति महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के पवित्र यमुना-चंबल सिंध, पहूज और कुंवारी पवित्र महासंगम पंचनद धाम पर भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हो गई है।
बताते चलें कि ग्राम जुहीखा के पुर्वा खोड़ निवासी रामनारायण बघेल के कर कमलों के साथ-साथ उनके बड़े भाई राम शंकर बघेल जो स्वयं इस आयोजन में परीक्षित की भूमिका में हैं के द्वारा संपन्न होने जा रही है जिसमें सरस कथा वाचक आचार्य पंडित श्री श्याम जी भैया के द्वारा कथा का श्रवण कराया जा रहा है इस शोभायात्रा में नाचने वाली घोड़ी सभी का आकर्षण का केंद्र रही इस भागवत कथा का भंडारा एवं पूर्णाहुति दिनांक 14 जून दिन शुक्रवार को होगा जिसमें रामलीला का सुप्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा सफल मंचन भी किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र की जनता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है।
ज्ञात हो कि भव्य कलश शोभा यात्रा में नाचने वाली घोड़ी सभी का आकर्षण का केंद्र रही जो यमुना नदी तट तक डीजे के द्वारा गाए भजनों पर नाचते हुए चल रही थी तथा यमुना नदी की रमणीय प्राकृतिक रेती पर करतब भी दिखलाए वहीं पवित्र कलशों में पवित्र महासंगम का पवित्र जल भरा गया तत्पश्चात वापस कथा पंडाल में स्थापित कर कथा का कथा व्यास श्री श्याम भैया के द्वारा प्रथम दिवस की कथा का श्रवण भागवत की महत्वता पर प्रकाश डाला गया तथा रात्रि में रामलीला का मंचन में श्रीराम जन्मोत्सव के की लीला का सफल मंचन किया गया जिसमें कानपुर और लखनऊ के नृत्य कलाकारों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया रामलीला मंडलाधीश जगदीश महाटौली ने सुप्रसिद्ध कलाकारों को लीला में एकत्रित कर चार चांद लगा दिए हैं जिससे अपार भीड़ जुट रही है।
What's Your Reaction?