ग्राम पचीपुरा कलां व धनोरा की सरहद को बखरकर मिलाया खेत मे

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम पचीपुरा कलां निवासी रामबाबू पुत्र मुन्नीलाल ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी आराजी कृषि भूमि मौजा पचीपुरा कलां आराजी नम्बर 58 है जिसको पड़ोसी काश्तकार ओम प्रकाश पुत्र नेतसिंह व मुकेश पुत्र ओम प्रकाश निवासीगण पचीपुरा कलां ने मेंडा जो ग्राम पचीपुरा कलां व धनोरा की शरहद है उक्त मेंडा उपरोक्त लोगों ने जबरन बखरकर अपने खेत मे मिला लिया है और मेरे खेत का भी कुछ रकबा अपने खेत मे मिला लिया है मना करने पर उपरोक्त लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा है रामबाबू ने एस डी एम से उक्त शरहद पचीपुरा कलां व धनोरा की सक्षम अधिकारी से कराए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






