खेतों में जानवर चराने गए दो किसानों की लू लगने से हुई मौत
कोंच (जालौन) - नदीगांव निबासी वृद्ध किसान की बकरी चराने के दौरान लू लगने से मौत हो गयी वही कोतवाली अंतर्गत बदनपुरा मौजा में बृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गयी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
नदीगांव कस्बे के मोहल्ला शीशघर निबासी 70 वर्षीय बृद्ध किसान मठू उर्फ श्याम बाबू प्रजापति सोमवार को अपनी बकरियों को चराने के लिए गांव की ओर बड़ी डांग में गया था तेज धूप और गर्म हवा के कारण उसकी तबियत बिगड़ गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी एसआई आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि लू लगने के कारण बृद्ध की मौत हुई है उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला जयप्रकाश नगर निबासी फूल सिंह उम्र 66 वर्ष भैसों को चराने के लिए सुबह घर से निकले हुए थे देर शाम होने तक जब वह घर बापस नही लौटे तो परिजनों ने उनकी खोज की तो वह खेड़ा चौकी क्षेत्र के बदनपुरा मौजे के एक खेत में उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला और इलाके में हड़कम्प मच गया सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिर भेज दिया।
What's Your Reaction?