सला घाट पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नदी में डूबा, हुई मौत

जिला संवाददाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन कोटरा थाना के अंतर्गत स्थित शलाघाट श्री जागेश्वर धाम पर आज दिनांक 25 मार्च 2024 क़ो समय लगभग 1:00 वजे दिन में बेतवा नदी सला घाट पर अश्वनी वर्मा पुत्र राजा भइया उम्र कारीव 20 वर्ष निवासी सुशील नगर उरई थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने शलाघाट गया था प्रत्यक्ष दर्शियां ने बताया कि वह वेतवा नदी में नहाते समय डूब गया गया नदी पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलते ही कोटरा थाना अध्यक्ष वरुण प्रताप सिंह तत्काल हमराही पुलिस फोर्स के साथ व उप जिलाधिकारीकोच मौके पर पहुंचे और खोज खोज वींन मे जुट गए ज्ञात हो तत्काल कोटरा थाना अध्यक्ष वरुण प्रताप सिंह ने गोताखोरो की मदद से युवक को 0 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया वहीं परिजानो का रो रो कर बुरा हाल है
What's Your Reaction?






