मेडिकल कालेज में भर्ती महिला के पेट से निकाला 5 किलो का ट्यूमर

Jun 13, 2024 - 20:49
 0  119
मेडिकल कालेज में भर्ती महिला के पेट से निकाला 5 किलो का ट्यूमर

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई, जालौन। 11 जून 2024 को राजकीय मेडिकल कालेज उरई में भर्ती महिला के पेट से निकाला 5 किलो का ट्यूमर का हुआ सफल ऑपरेशन। प्रधानाचार्य आर०के० मोर्या के कुशल मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग की टीम द्वारा एक और अन्य उपलब्धि को प्राप्त किया गया। मेडिकल कालेज में भर्ती श्रीमती कौशल्या उम्र 65 वर्ष निवासी हमीरपुर जिले का मरीज बहुत दिनो से पेट की सूजन और दर्द से जूझ रही थी। उन्होने 5 बर्ष पहले बच्चेदानी का ऑपरेशन कराया था, जिसके बाद पेट में दर्द की शिकायत होने लगी थी। जिसके चलते मरीज मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में दिखाने के लिये आई तो वहाँ पर डा० निशान्त सक्सेना विभागाध्यक्ष,सह-आचार्य, जनरल सर्जरी द्वारा उक्त मरीज को देखा गया। जिसके जाँच मे पाया गया कि मरीज के पेट में दॉये तरफ के अंडाशय में एक 20x10 सेमी गाँठ है, वह पूरे पेट मे फैली हुई थी और इसकी वजह से मरीज के बाकी अंगो पर तनाव पड़ रहा था। जिसके कारण मरीज को सांस लेने व चलने में दिक्कत महसूस हो रही थी। यह काफी दुर्लभ बीमारी है जिसका इलाज बडे-बडे अस्पतालों मे ही किया जाता है। लेकिन राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीज को भर्ती कर 11 जून 2024 को डा० निशान्त सक्सेना (सह-आचार्य) विभागाध्यक्ष जनरल सर्जरी, डा० अमल पी०जी० जे०आर०-2, डा० स्नेहा अग्रवाल पी०जीजे०आर०-01, डा0 अरूण अहिरवार, सह-आचार्य, निश्चेतना विभाग टीम के द्वारा सफल ऑपरेशन को किया गया। ऑपरेशन के द्वारा मरीज का बड़ी सुगमतापूर्वक मात्र 4 इंच के चीरे द्वारा इस पाँच किलो की गाँठ को निकाला गया। जिससे मरीज को एक बहुत ही गम्भीर बीमारी से निजात मिली है। मरीज को आयुष्मान भारत योजना के तहत भर्ती किया गया था। जिसमे मरीज की निशुल्क जाँचे, ऑपरेशन किया गया। मरीज अब बहुत ही आराम महसूस कर रहा और मरीज के परिजन भी खुश है। सफल ऑपरेशन करने वाली टीम में डा० निशान्त सक्सेना सह-आचार्य सर्जरी विभाग, डा० अमल बूबिली, डा० स्नेहा अग्रवाल, डा० अरूण अहिरवार, डा० भवना, और स्टॉफ नर्स मिलन आदि मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० प्रशान्त निरंजन के द्वारा ऑपरेशन करने वाली टीम को बधाई दी गयी एवं उनके द्वारा कहा गया कि इस प्रकार की उपलब्धियों से जनपद वासियों का मेडिकल कालेज के प्रति विश्वास और दृढ़ होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow