बच्चेंदानी में गांठ का हुआ सफल ऑपरेशन

Feb 23, 2024 - 08:09
 0  216
बच्चेंदानी में गांठ का हुआ सफल ऑपरेशन

जिला संबाद दाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

उरई, जालौन। राजकीय मेडिकल उरई में 20 फरवरी 24 को चिकित्सा महाविद्यालय के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की ओ०पी०डी० में पोलियों ग्रस्त महिला श्रीमती मीरा देवी पत्नी शंकर सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी शहीद भगत सिंह चौराहा चन्द्र नगर उरई के निवासी है। जो शादी के कई वर्षो के बाद भी बच्चा न होने के कारण बांझपन की समस्या से परेशान होकर आयी थी। मरीज के चिकित्सकीय परीक्षणोपरान्त उसकी बच्चेदानी में 02 छोटी एवं 01 बडी गांठ पाई गई तथा गांठ सड़ने के कारण बच्चेदानी से चिपक गयी थी। जिस कारण मरीज काफी समय से परेशान था। मध्यम परिवार से होने के कारण कहीं प्राइवेट में लाखों रूपये खर्च करने में असमर्थ थी, उक्त मरीज का इस चिकित्सा महाविद्यालय के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा कई घण्टों तक सर्जरी की गयी तथा सफलतापूर्वक बिना बच्चेदानी को हटाये,खोलकर उक्त गांठो को निकाला गया एवं उक्त सर्जरी के दौरान बच्चेदानी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उक्त सर्जरी के उपरान्त मरीज स्वस्थ्य है तथा चिकित्सकों के द्वारा उक्त मरीज को लगभग 06 माह उपरान्त इच्छानुसार गर्भधारण हेतु प्रयास करने की सलाह दी गयी। उक्त सर्जरी प्रधानाचार्य प्रो० डा० आर०के० मौर्या के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रो० डा० किरन पाण्डेय, सहायक आचार्य डा० मीनल गोयल, सहायक आचार्य डा० अर्पिता सिंह, सीनियर रेजीडेन्ट डा० सुप्रिया तथा निश्चेतना विभाग के सहायक आचार्य डा० देवेन्द्र, सीनियर रेजीडेन्ट उस्मान एवं ओ०टी० में तैनात समस्त पैरा मेडिकल स्टाफ के के सहयोग से सम्पन्न हुई। उक्त सफल कार्य हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० प्रशान्त निरंजन के द्वारा टीम के समस्त सदस्यों को बधाई दी गयी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow