चमार महासभा ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को किया भेंट
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) भारतीय चमार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार अहिरवार के नेतृत्व रघुवीर सिंह, रामदयाल, विजय कुमार श्रीवास, राजेश नीलम जिलाध्यक्ष, रोशन नागर, मानवेंद्र सिंह, संगीता एडवोकेट आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को भेंट करते हुए मांग की है कि उ. प्र. भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देशित किया जाये कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र के सभी तरह के असंगठित मजदूरों को नियमबद्ध पंजीकृत कर सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जाये तथा जो मजदूर महिला, पुरुष पंजीकृत है उनकों को भी योजनाओं के विषय में पूरी जानकारी अवगत करायी जाये।उन्होंने मांग उठाई है कि प्रचार-प्रसार सामग्री एवं जन जागरण शिविर आदि लगाकर एक अभियान चलाया जाये जिससे सभी प्रकार के मजदूरों को विभाग द्वारा चलाई जा रही जन हितकारी योजनाओं की जानकारी हो और उन्हें लाभ मिल सके।उन्होंने बताया कि उ. प्र. श्रम विभाग द्वारा 2012 में मजदूरों को 25 योजनाओं का लाभ दिया जाता है।जिसकों 2012 के बाद मात्र 17 योजनाएं ही संचालित है और इसके बाद 2022 में केवल 11योजनाएं ही रह गयी है तथा वर्तमान केवल 7 योजनाएं ही संचालित है।योजनाओं को पहले की भांति संचालित करवाये जाने की मांग उठाई है जिससे अधिक से अधिक मजदूरों को योजनाओं का लाभ मिल सके।इसके साथ ही अन्य 7 मांगों को भी पूरा किये जाने की मांग शासन से उठाई है।
What's Your Reaction?