पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को अवैध शस्त्र बनाते हुए किया गिरफ्तार

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई ( जालौन)।कोतवाली उरई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दो शातिर आरोपियों को अवैध शस्त्र बनाते हुये गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से मौके पर निर्मित अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये है।कोतवाली उरई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति, लुटेरे, वाहन चोर वांछित अपराधी एवं पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर 20 मार्च 2024 को यूपीएस आईडीसी रोड के किनारे ट्यूटबैल के कमरे से 02 आरोपियों को निर्मित अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों में आनन्द राजपूत उर्फ बापू पुत्र श्याम सिंह निवासी ऐर थाना डकोर हाल पता मौनी मन्दिर के पास उरई, रामकिशोर उर्फ हीरो पुत्र सत्यनारायन राजपूत निवासी करमेर थाना आटा हाल पता नया राजेन्द्र नगर रेलवे कालोनी बालघर स्कूल के पास कस्बा उरई बताये जा रहे है।
What's Your Reaction?






