रिश्वत लेने वाला घूसखोर लेखपाल हुआ निलंबित
कोंच(जालौन)- ई डब्ल्यू एस प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल के पैसे लेने के वायरल हुई वीडियो को संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और इस सम्पूर्ण प्रकरण की जांच के लिए नायब तहसीलदार को नामित करते हुए जांच रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।
गुरुवार को तहसील परिषर में लेखपाल का ई डब्ल्यू एस प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कम्प मच गया वायरल वीडियो को जैसे ही एसडीएम सुशील कुमार ने देखा और उन्होंने लेखपाल को रिश्वत लेते हुए देखा तो उन्होंने लेखपाल को निलंबित कर दिया घटना के सन्दर्भ में बताया गया कि तहसील के ग्राम क्योलारी के रहने बाले अखिलेश समाधियां ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनबाने के लिए तहसील आया हुआ था जहां पर लेखपाल चंद्रशेखर शर्मा ने उससे कुछ पैसों की मांग की जिस पर उसने जेब से एक पांच और एक सौ का नोट निकालकर उसे दिया तो लेखपाल शर्मा ने यह भी कहा कि अब ऑफिस में जाओ और मोनू नामक ब्यक्ति को दो सौ रुपये दे देना तुम्हारा काम हो जाएगा इस घटना का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया इस घटना पर एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में पैसे लेकर रिपोर्ट लगाने की घटना को उन्होंने गम्भीरता से लिया है लेखपाल चंद्रशेखर शर्मा को निलंबित कर दिया गया घटना की जांच के लिए नायब तहसीलदार जिंतेंद्र सिंह को सौप दी गई है।
What's Your Reaction?