मिलावटी शराब बेचे जाने की सूचना पर प्रशासन हुआ सक्रिय, मारा छापा
कोंच(जालौन)- नगर के एक नम्बर देशी शराब के ठेका पर मिलावटी शराब बेचे जाने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो जाने को लेकर प्रशासन ने ठेका का निरीक्षण कर सेम्पिल जांच हेतु भेजा है।
नगर मोहल्ला लाजपत नगर स्थित देशी शराब पर कुछ समय से मिलावटी शराब बेचे जाने को लेकर शराब पीने बाले लोग खासे परेशान चल रहे थे जिससे उनको शराब के नशा ही नही हो रहा था बुधबार को किसी ब्यक्ति ने मिलावटी शराब बेचे जाने का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम सुशील कुमार सीओ उमेश पांडेय आबकारी निरीक्षक देशबंधु प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह देशी शराब के ठेके पर पहुँचे जहाँ उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया और बेची जा ही शराब की बोतलों की पैकिंग समय तिथि एवं स्टॉक रजिस्टर साफ सफाई आदि ब्यबस्थाए जांची है आबकारी निरीक्षक देशबन्धु ने बताया कि वीडियो वायरल होने की सूचना पर वह अधिकारियों के साथ शराब की दुकान का निरीक्षण किया जहाँ ब्यबस्थाए तो ठीक मिली है मिलावट होने की बात पर शराब का नमूने ले लिया गया है जिसे लैब भेजा गया है।
What's Your Reaction?