लापरवाह बस ड्राइवर ने शिक्षक को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत

Jul 5, 2023 - 17:19
 0  348
लापरवाह बस ड्राइवर ने शिक्षक को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत

कोंच(जालौन) खूनी सड़क के नाम से प्रसिद्ध कोंच उरई मार्ग पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं है और आये दिन एक न एक घटना घटित हो जाती है ऐसी ही एक घटना दिन बुधवार को उस समय घटित हुई जब ग्राम भदारी निबासी अध्यापक हरिओम पांचाल पुत्र कढोरे उम्र करीब 58 बर्ष मोटर साइकिल से अपनी तैनाती स्थल ग्राम कुठौद के लिए अपनी मोटर साइकिल हीरों स्प्लेंडर से जा रहे थे और कोच उरई लिंक मार्ग माई होम स्कूल के पास अपनी साइड पर खड़े थे तभी उरई से चलकर कोंच की ओर आ रही बस नम्बर यू पी 92 ए टी 2433 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए सड़क किनारे खड़े हरिओम पांचाल को रौंद डाला जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए और बस चालक मौका देखकर बस छोड़कर भाग गया वहीं मौके पर खड़े लोगों ने जब घटित हादसा देखा तो उन्होंने गम्भीर रूप से घायल हरिओम को उठाया और एम्बुलेंस को फोन कर पुलिस को भी सूचना दी सूचना पाते ही डायल 112 पुलिस और कोतवाल क्राइम बीरेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक राज कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और घायल हरिओम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वहीं सूचना पाकर घायल के परिजन भी मौके पर आ गए गम्भीर रूप से घायल हरिओम का प्राथमिक उपचार डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान घायल हरिओम की मृत्यु हो गयी।

शिक्षक की मृत्यु पर परिजन ग्रामीणों ने लगाया जाम

गम्भीर रूप से घायल ग्राम भदारी निवासी हरिओम पांचाल का जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देवासान हो गया जैसे ही शिक्षक की मृत्यु की खबर ग्रामीणों को हुई तो गुस्साए ग्रामीणों ने कोंच उरई मार्ग पर स्थित भदारी पर जाम लगा दिया और यातायात पूरी तरह ठप्प कर दिया जब इसकी खबर स्थानीय पुलिस को हुई तो मोके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए और जाम लगाये ग्रामीण व परिजन को कार्यवाही का भरोसा देते हुए बड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर जाम को खुलवाया तब कहीं जाकर उरई कोंच मार्ग का आवागमन शुरू हो सका वहीं पुलिस भी दुर्घटना कारी बस चालक के खिलाफ कड़ीं कार्यवाही में जुटी हुई है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow