ईद-उल-अजहा की नमाज पर देश में अमन-चैन के लिए उठे हजारों हाथ
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) रामनगर झांसी रोड़ ईदगाह और मस्जिदों में पढ़ी गई बकरीद की नमाज। शासन और प्रशासन के निर्देश के बाद सड़कों पर किसी भी जगह नमाज नहीं पढ़ी गई। त्योहार को देखते हुये चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। जबकि ईदगाह पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक ईराज राजा की देखरेख में मोहम्मद मियां नदवी 8 बजे नमाज अता कराई।ईद-उल-अजहा की नमाज पर देश में अमन-चैन के लिए उठे हजारों हाथ और दुआएं मांगी।
नमाज अता होने के बाद ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष अयूब अंसारी ने डीएम व एसपी को गुलदस्ता भेंट कर बकरीद की मुबारकबाद दी।
पुलिस प्रशासन ने नमाज को देखते हुई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। वहीं बच्चों के साथ बड़ों ने एक दूसरे को गले लगकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। रमजान के करीब 68 दिन बाद बकरीद का यह त्योहार मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोग इसे फर्ज-ए-कुर्बानी का दिन मानते है। ईद-उल-अजहा पर नमाज अदा करने के बाद जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। जालौन के अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 110 जगह पर नमाज पढ़ी गई। इसके बाद कुर्बानी का दौर शुरु हो गया। जिले के संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। शहर काजी शकील बेग रहमानी का कहना है कि यह कुर्बानी का त्योहार है जो कि तीन दिनों तक चलता रहेगा। वहीं जिला प्रशासन ने सभी लोगों से इस त्योहार को शांतिपूर्वक मनाए जाने की अपील की है। बता दें कि बकरीद को लेकर पूरे जालौन में धारा 144 लागू की गई है साथ ही अलर्ट घोषित है। जिले में जगह-जगह पुलिस बल मुस्तैद है। मस्जिदों के बाहर भी मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा को भी नमाज पढ़ने वालों ने गुलाब का फूल देकर बधाई दी। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुबह से जिले की मस्जिदों में शांति के साथ बकरीद की नमाज पढ़ी जा रही है। साथ उन्होंने कहा कि कोई भी कुर्बानी के दौरान अपशिष्टों को यहां वहां न फेके, इसके लिए नगर पालिका द्वारा अलग-अलग जगह इंतजाम किए गए हैं निश्चित स्थान पर ही उन अपशिष्टों को एकत्रित किया जाए।इसी क्रम में बजरिया रोड़ जामा मस्जिद में मौलाना लईक ने 7 बजकर 30 मिनट पर नमाज अता कराई, तिलकनगर स्थित पीरों वाली मस्जिद में मौलाना बिलाल मुईन ने 7 बजकर 15 मिनट पर नमाज अता कराई, इसी तरह शहर की सभी मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज अता कराई गयी।
What's Your Reaction?