चकरोड खुलवाये जाने को लेकर दिया पत्र
कोंच (जालौन) ग्राम जमरोही खुर्द निवासी जगदीश पुत्र गेंदालाल ने दिन शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पड़ोसी का शिकार रामनारायण पुत्र प्रीतम व शिवलाल पुत्र बैजनाथ ने चकरोड को बुखरकर अपने अपने खेत में मिला लिया है जिसके कारण मै अपनी आराजी पर बाहन नहीं ले जा पाता हूँ और मुझे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके सम्बन्ध में बर्ष 2023 से लगातार मै प्रार्थना पत्र दे रहा हूँ और एक बार लेखपाल गया हुआ था तो वह मौके पर और रायता फैलाकर चला आया था क्योंकि वह दूसरे किसानों से मिल।गया था जगदीश ने प्रभारी अधिकारी से चकरोड खुलवाये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?
