कैलिया प्रकरण - दो दिन बीत जाने के बाद भी नहीं सुलझी हत्या या आत्महत्या की पहेली
कोंच (जालौन) -कैलिया थाने के दीवान का थाने के पीछे बने क्वाटर में संदिग्ध अवस्था में रक्तरंजित अवस्था में मिले शव की घटना में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है कैलिया थानाध्यक्ष खुद शव को लेकर दीवान के पैतृक गांव कन्नौज दाह संस्कार के लिए गए हुए है दीवान की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई यह गुत्थी अभी भी सुलझी नही है पुलिस इस घटना को प्रथम दृष्टि में आत्महत्या माना है लेकिन जांच करने की बात भी कही है हालांकि अभी तक पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक नही किया है पुलिस का कहना है कि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली ही नही है पुलिस थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है कैलिया थाने में तैनात दीवान बीरेन्द्र सिंह की मौत की घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस इस घटना पर कुछ भी कहने से बच रही है जिन परिस्थितियों में दीवान का शव उसके आवास के कमरे के बाहर आंगन में मिला उससे कई सवाल भी उठ खड़े हुए है कमरें के अंदर काफी खून बिखरा पड़ा था और कमरे के बाहर भी खून बिखरा पड़ा था पुलिस के अनुसार दीवान ने पहले पंखे में रस्सी डालकर फांसी लगाई रस्सी टूट जाने पर चाकू से गला रेत फिर आत्महत्या कर ली मृतक के पुत्र अभिषेक और साले राजेश सिंह इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए उनकी हत्या की आशंका जताई थी पुलिस भी आत्महत्या के साथ साथ कई बिंदुओं पर जांच भी हर एंगिल पर कर रही है थाने और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में देखा जा रहा है कही कोई बाहरी ब्यक्ति ने तो अंदर प्रवेश नही किया क्यों कि मृतक दीवान के आवास की दीवाल को आसानी से फांदा जा सकता है मृतक उस क्वाटर में अकेला ही रहता था उसके शव की जानकारी होने के बाद दीवाल फांदकर ही अंदर से बन्द दरवाजे को खोलकर उसके शव को निकाला गया था थानाध्यक्ष राजीव कुमार वैश ने बताया कि वह शव के दाह संस्कार के लिए कन्नौज गये हुए है घटना की जांच की जा रही है अभी तक उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही मिली है रिपोर्ट के अध्ययन के बाद ही वह इस घटना के सम्बंध में बता पाएंगे
What's Your Reaction?