वैज्ञानिक तरीके से वर्मी कंपोस्टिंग हेतु एक विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन

Jun 18, 2024 - 07:26
 0  171
वैज्ञानिक तरीके से वर्मी कंपोस्टिंग हेतु एक विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

 उरई जालौन आज विकास खंड डकोर के ग्राम पंचायत डकोर में स्थापित बृहत गौ संरक्षण केंद्र के प्रांगण में निर्मित आरआरसी के कैम्पस में वैज्ञानिक तरीके से वर्मी कम्पोस्टिंग हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, जिला समन्वयक विकास, शशिकांत,विकास खंड डकोर के साथ साथ अन्य विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत),खंड प्रेरक,कंसल्टिंग इंजीनियर भी उपस्थित रहे,कार्यशाला में वर्मी कम्पोस्टिंग से संबंधित थ्योरी और प्रैक्टिकल विषयों पर द्विपक्षीय वार्ता की गई,आज से ताजा गोबर के एकत्रीकरण और उसे ठंढा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है,गौशाला में पांच वर्मी कम्पोस्टिंग पिट तैयार हैं,जिसमें गोबर और केंचुआ का मिश्रण इसी सप्ताह में डाला जाएगा,इस माह के अंत तक विभिन्न विकास खण्डों की 45 गौशालाओं में वैज्ञानिक तरीके से वर्मी कम्पोस्टिंग का कार्य आरंभ हो जायेगा,इसी के साथ गौशाला पशुओं की छाया हेतु टीन शेड निर्माण हेतु पैमाईश भी की गई जिसका डायमेंशन 100*40 है,यह कार्य अगले सप्ताह से प्रारंभ हो जायेगा,गौशाला के विद्युतीकरण हेतु विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को ग्राम पंचायत द्वारा प्रार्थना पत्र प्रेषित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow