बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में जनसंघर्ष मोर्चा ने कलेक्ट्रेट परिसर में दिया धरना
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) बिजली विभाग में फैले भ्रष्टाचार एवं अब्यवस्थाओं लेकर आज गुरुवार को जन संघर्ष मोर्चा के दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर इस ब्यवस्था के विरोध में परिसर के अंदर शांतिपूर्ण धरना दिया बाद में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंटकर बिजली विभाग की मजिस्ट्रेट जांच करवाये जाने की मांग उठाई।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक गिरेन्द्र सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ पत्रकार के. पी. सिंह, चौधरी जयकरन सिंह, पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा, पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत, का. विजय सिंह कुशवाहा, जयदेव सिंह यादव, का. देवेंद्र शुक्ला, का. विनय पाठक, कमल दोहरे, अशोक गुप्ता, कयूम करीमी, लाखन सिंह कुशवाहा सहित दर्जनों लोगों मौजूद रहे।जन संघर्ष मोर्चा ने ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि विद्युत व्यवस्था आज के समय में सर्वाधिक जन उपयोगी सेवाओं में से एक हो चुकी है। जिसमें जिले में भीषण अव्यवस्था व भ्रष्टाचार व्याप्त है।विद्युत कनैक्शन के लिए उपभोक्ता आवेदन कर देते है लेकिन सुविधा शुल्क न मिलने तक महीनों उनका कनैक्शन नही किया जाता उपभोक्ता द्वारा बार बार विभाग में इसके लिए सम्पर्क किया जाता है तो भी कोई भी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ती। इस बीच चैकिंग हो जाने से उपभोक्ता के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करा दी जाती है जबकि इसमें गलती उपभोक्ता की नही विभाग की होना स्वतः स्पष्ट है। उपभोक्ताओं के यहाँ अचानक पूर्व के औसत में बहुत ज्यादा बिजली व्यय का बिल पहुँचा दिया जाता है जिसमें संशोधन के नाम पर सौदेबाजी की जाती है विभाग के उच्चाधिकारियों उपभोक्ताओं साथ होने वाले इस अन्याय की शिकायत को जानबूझ कर संज्ञान में नही लेते।जन संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई है कि बिजली विभाग में फैले भ्रष्टाचार की मजिस्ट्रेट जांच करवाई जाये।
What's Your Reaction?