ग्राम सदस्यों ने ग्राम प्रधान पर लगाया कागजों फर्जी कार्य दिखाकर धन हड़पने का आरोप
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) तहसील कालपी की ग्राम पंचायत पाल के ग्राम सदस्यों ने प्रधान पर कागजों फर्जी कार्य दर्शा कर धनराशि हड़पने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच करवाये जाने की मांग उठाई है।
तहसील कालपी क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाल के सदस्य गनेशी देवी, शकुंतला, गेंदारानी, राधाकृष्ण, गुलाब सिंह आदि ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि उनकी ग्राम पंचायत में प्रधान जब से निर्वाचित हुआ है तब से गांव में कोई खुली बैठक नहीं की है और न ही कोई प्रस्ताव पारित किया गया है और न ही कोई विकास योजनाओं का प्रस्ताव किया गया उसमें प्रार्थीगणों के कोई हस्ताक्षर नहीं है। आरोप लगाया है कि कभी भी ग्राम पंचायत में कोई भी
प्रस्ताव विकास कार्यों का किया जाता है उसमें ग्राम पंचायत सदस्यों से कोई भी वास्ता व सरोकार नहीं रखता है तथा ग्राम पंचायत में मनमाने तरीक़े से कागजों में विकास कार्य दिखाकर ग्राम पंचायत का धन हड़पा जा रहा है।ग्राम पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी से मांग उठाई है कि मामले की जांच करवाकर कानूनी कार्यवाही की जाये।
What's Your Reaction?