ग्राम पंचायत बरहा में शिकायत पर खंड विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई जालौन विकासखंड डकोर की ग्राम पंचायत बरहा में मनरेगा जलरोक बांध में फर्जी एनएमएमएस की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी डकोर बृजकिशोर कुशवाहा जांच करने पहुंचे। तो वहां पर सभी जॉब कार्ड धारकों को बुलाकर एक-एक कर कर सभी लोगों से पूछताछ की गई जिसमें सभी जॉब कार्ड धारकों ने बताया कि मैं स्वयं जाकर के वहां काम किया। जिसका मुझे समय से भुगतान भी मिल चुका है, खंड विकास अधिकारी बृजकिशोर कुशवाहा जी से बात करने पर बताया की ऑनलाइन शिकायत जल रोक बांध रामअवतार के खेत से वीरेंद्र के खेत तक चल रहा है जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि ट्रैक्टर एवं मशीनों से कार्य किया गया तो किसी ने कोई ठोस साक्ष्य नहीं दे पाए, शिकायतकर्ता की शिकायत गलत पाई गई, उसी दौरान सभी जॉब कार्ड धारकों को ग्राम पंचायत बरहा की पंचायत भवन में बुलाया गया एक-एक करके सभी मजदूरों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने स्वयं जाकर काम किया और मुझे उसका भुगतान भी मिल गया। इस संबंध में ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुशवाहा से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे खिलाफ द्वाैश भावना से यह सब किया जा रहा है तब कि मैंने काम पूरा मजदूरों से करवाया है कभी भी कोई भी मजदूरों से जाकर पूछ सकता है।
What's Your Reaction?






