ग्राम मिनोरा के ग्रामीणों ने नेटवर्क ना आने की शिकायत जिलाधिकारी से की
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) जिला मुख्यालय उरई तहसील क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम मिनौरा के दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मोबाइल नेटवर्क न का शिकायती पत्र जिलाधिकारी को भेंट कर ब्यवस्था में सुधार की मांग उठाई।
तहसील उरई क्षेत्र के ग्राम मिनौरा निवासी अमित दीक्षित, समित द्विवेदी, सुन्दरम तिवारी, हेंमत राज, भरत दीक्षित, अखिलेश चौधरी प्रधान प्रतिनिधि, आनंद, गौरव, शरद यादव, रामनरेश, आशीष गुप्ता ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में मोबाइल नेटवर्क न आने से बच्चों की पढ़ाई एवं ब्यवसाय के अलावा कृषि प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कई बार इसकी शिकायत जन प्रतिनिधि एवं अधिकारियों से कर चुके है लेकिन वहां से हम लोगों को झूठा भरोसा ही मिला है। उन्होंने बताया कि गांव में लगभग 3 हजार मोबाइल कमजोर नेटवर्क की बजह से काम नहीं कर रहे है। ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है इस समस्या को जल्द हल करवाया जाये जिससे ग्रामीणों को मोबाइल नेटवर्क से राहत मिल सके।
What's Your Reaction?