बैंक खाता फ्रीज करने के मामले को लेकर आयकर कार्यालय के सामने कांग्रेसियों दिया धरना

Feb 19, 2024 - 19:18
 0  45
बैंक खाता फ्रीज करने के मामले को लेकर आयकर कार्यालय के सामने कांग्रेसियों दिया धरना

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई (जालौन) कांग्रेस का बैंक खाता फ्रीज करने के मामले को लेकर आज सोमवार को चुर्खी रोड़ स्थित भारत सरकार के आयकर विभाग के कार्यालय के सामने इसके विरोध में धरना प्रर्दशन कर केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।बाद में कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सीटी मजिस्ट्रेट को भेंट किया।

शहर कांग्रेस डॉ. रेहान सिद्दीकी के नेतृत्व में शैलेन्द्र ब्यास, पूर्व जिलाध्यक्ष चौ. श्याम सुन्दर, पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक द्विवेदी, सिद्धार्थ दिवोलिया, राजकुमार वर्मा पिपरायां, मैराज सिददीकी एडवोकेट सहित शहर के चुर्खी रोड़ स्थित भारत सरकार के आयकर विभाग के कार्यालय के बाहर धरना प्रर्दशन किया।

इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिद्वश्य में सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार द्वारा बिना किसी वैध कारण के भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस और भारतीय युवा कॉंग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज़ करके असंवैधानिक और क्रूर कदम उठाया है, यह कदम महत्वपूर्ण लोकसभा आम चुनावों से ठीक पहले उठाया गया है, जिससे हमारी लोकतान्त्रिक प्रक्रियाओं की अखंडता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है। अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के खातों को फ्रीज़ करना, जिसमे क्राउडफंडिंग अभियान से जुड़े खाते भी शामिल है, यह न केवल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की वित्तीय स्थिति पर हमला है, बल्कि हमारे महान लोकतान्त्रिक मूल्यों पर भी एक जबरदस्त हमला है। सरकारी मशीनरी का मनमाने ढंग से उपयोग कर प्रमुख विपक्षी दल के कामकाज में बाधा डालना सत्ता के नशे में मदमस्त इस सरकार की प्रतिशोध की भावना को प्रदर्शित करता है। इस सरकार की हरकते न केवल हमें समान अवसर देने से वंचित करती है बल्कि उसका यह कृत्य उन लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी कुठाराघात है जिस पर हमारा महान राष्ट्र खड़ा है। इस अन्यायपूर्ण निर्णय के सामने हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे इसका मुकाबला कांग्रेस मजबूती और द्रढ़ संकल्पता और अटूट भावना के के साथ करेंगी जो हमारे भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के इतिहास को परिलक्षित करता है। उन्होंने कहा कि काँग्रेसजन इस अलोकतांत्रिक कदम के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow