एट पुलिस ने 50000 के इनामियां बदमाश को किया गिरफ्तार

Jun 21, 2024 - 18:10
 0  102
एट पुलिस ने 50000 के इनामियां बदमाश को किया गिरफ्तार

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई/जालौन अवगत कराना है कि दिनांक 21-12-2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना एट द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एट टोल प्लाजा के पास एक ट्रक कंटेनर में 21,000 किलो संदिग्ध मास बरामद हुआ था। तथा प्रपत्रों की जांच में फर्जी कूट रचित दस्तावेज एवं अवैध तरीके से परिवहन कर ले जाया जाना पाया गया था। उक्त वाहन को कब्जा पुलिस में लेते हुए थाना स्थानीय में मु0अ0स0 210/23 धारा 420/467/468/471/भादवि का अभियोग पंजीकृत कर संदिग्ध मास को पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा सैंपलिंग कराकर परिक्षण हेतु भेजा गया था। परीक्षण रिपोर्ट की गोमाश की पुष्टि होने पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 3/58 गोवध निवारण अधिनियम तथा धारा 34 भादवि क बढ़ोतरी की गई थी अभियोग में अभियुक्त मोहम्मद सलमान पुत्र स्व0 मोहम्मद फारूक लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु₹50000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। दिनांक 21 6 2024 को थाना एट पुलिस एवं एसओजी/ सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त मोहम्मद सलमान पुत्र स्व0 मोहम्मद फारूक निवासी बिल्डिंग नंबर 14, 2 फ्लोर बाड़ा इन्दुराव दिल्ली थाना सदर बाजार दिल्ली को थाना एट क्षेत्र के झांसी कानपुर हाईवे पर स्थित है होटल के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गयी।

पूछताछ में अभियुक्त मोहम्मद सलमान उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग गोवंश किशनगंज बिहार से पैकिंग करके वोट रचित फर्जी बिल्टी व अन्य दस्तावेज तैयार करके चेन्नई के रास्ते शिव के माध्यम से गल्फ देश वियतनाम, दुबई, कतर, ओमान, ईरान आदि देश में गोमांस की बिक्री का व्यापार करते हैं। अभियुक्त मोहम्मद सलमान पुत्र स्व0 मोहम्मद फारूक निवासी बिल्डिंग 14,2 फ्लोर बाड़ा इन्दुराव दिल्ली थाना सदर बाजार दिल्ली घूमने करीब 33 वर्ष प्रभारी निरीक्षक थाना एट मंय पुलिस टीम प्रभारी एसओजी/सर्विलांस मय टीम।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow