जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौपा
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धीरेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में वीरपाल राजपूत जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस, बृजेश पांडेय, मजहर खान, लालू शेख, अरविंद सेंगर, शकुंतला पटेल, अमित पांडेय उसरगांव,फैजानुल हक सहित दर्जनों कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को भेंट करते हुए मांग उठाई है कि नीट-यू. जी. 2024 के संचालन और परिणामों से जुड़ी कई शिकायतों और चिंताओं को दूर करने की तत्काल आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 4 जून को नीट यूजी 2024 के परिणाम जारी किये।कुछ उम्मीदवारों के बढ़े हुए अंक के बाद अनियमितताओं और पेपर लीक के आरोपों से परिणाम प्रभावित हुए है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दावों पर लग गया है तथा अभिभावकों के लाखों रुपये वर्वाद हो गये है जिसके कारण
कई छात्र अवसाद में है तो कईयों ने आत्महत्या कर ली है।उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा मेडिकल की परीक्षा है जिससे ईश्वर का स्वरुप चिकित्सकों का निर्माण होता है।राज्यपाल को भेजे ज्ञापन के माध्यम से मांग की है सभी परीक्षाओं की सीबीआई के द्वारा करवाई जाये
What's Your Reaction?