योग को हमें अपनी दिनचर्या मे उतरना चाहिए - योगाचार्य

कोंच(जालौन) शिशु कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती शिशु वाटिका मंडी मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमे योगाचार्य भोलानाथ श्रीवास्तव, पूजा राठौर ने विद्या भारती द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार अनुलोम - विलोम, ताड़ आसन, कपाल भाती, सूर्य नमस्कार के साथ विभिन्न प्रकार के योग करवाए और कहा की प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक रूप से मजबूत रहने के लिए प्रतिदिन योग करना चाहिए
समिति के अध्यक्ष बृजमोहन तिवारी ने विस्तार से योग के लाभ को बतया इस अबसर पर शिशु कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजमोहन तिवारी, कोषाध्यक्ष आनंद समरया, सदस्य आनंद गुप्ता, मधु गुप्ता के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी, शिशु वाटिका प्रभारी नरेंद्र सिंह,कृष्णकुमार पांचाल, सुनील पाठक, आनंद भरजद्वाज, शैलेन्द्र यादव, विवेक तिवारी, मनीष अग्रवाल, राजीव राठौर,मनोज दुबे, सरला मिश्रा, सरोज खरे, नीतू गर्ग, प्रभा गुप्ता, राधा दुबे, आकांक्षा सिंह, पूजा राठौर, रंजना तिवारी, ज्योति गुप्ता, शुर्ति गुप्ता, शिवानी सिंह,वंदना अवस्थी,साधना चतुर्वेदी, सरिता कुशवाहा,अंजना चचोदिया, ऋतू वैध,अशोक शर्मा,हरिकिशोर निरंजन, धीरेन्द्र सिंह, मृदुल दुबे, सतीश पाण्डेय, रवि कुमार, योगेश सिंह, अंकित कुमार, रामकुमार निरंजन, वीनित खरे, अरविन्द पटेरिया सहित विद्यालय अभिभावक, छात्र -छात्राए उपस्थित रहे
अंत मे सभी का आभार प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने व्यक्त किया
What's Your Reaction?






