उप जिलाधिकारी ने किया गौशालाओं का औचक निरीक्षण
कोंच(जालौन)- जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम द्वारा गौशालाओं में बन्द मवेशियों की संख्या जांचने के लिए किए जा रहे निरीक्षण के दौरान गौशालाओं में भारी अनिमितताओं को देखने को मिल रही है जितने मवेशी अभिलेखों में दर्ज है उसके आधे भी गौशालाओं में निरीक्षण के दौरान नही मिल रहे है।
एसडीएम सुशील कुमार सिंह एवं तहसीलदार बीते तीन दिनों से गौशालाओं में मवेशियों की संख्या जानने के लिए गौशालाओं का निरीक्षण कर रहे है उन्होंने अब तक दो दर्जन से अधिक गांवो की गौशालाओं का निरीक्षण किया नदीगांव स्थित कान्हा गौशाला भी उन्होंने देखी जहाँ उन्हें कई अनिमित्ताए मिली एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि गौशालाओं में जो जानवर मिल रहे है उनकी संख्या अभिलेखों में दर्ज संख्या से भिन्न है उन्होंने नदीगांव की कान्हा गौशाला की स्थिति खराब बताते हुए कहा पर साफ सफ़ाई की ब्यबस्था खराब है जानवर भी कम पाए गए है।
गौरतलब हो कि जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बीते दिनों आदेश जारी किया था कि गौशालाओं में बन्द मवेशी और अभिलेखों में दर्ज मवेशियों की जांच करे जिसके बाद एसडीएम तहसीलदार ने गौशालाओं में मवेशियों की संख्या को गिनना शुरू कर दिया और उन्हें सभी गौशालाओं में जानवरों की संख्या कम पाई गई कई गौशालाओ में उन्हें मवेशी ही नही मिले मालूम हो कि सरकार प्रति मवेशी पचास रुपये उसके खाने पीने के लिए दिया करती है।
What's Your Reaction?