शराब के लिए पैसे न देने पर हुआ विवाद महिला ने बेटे संग मारपीट की दी तहरीर

कोंच (जालौन) नगर के मुहल्ला तिलक नगर निवासिनी राजकुमारी पत्नी मनोज यादव ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 19 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 8 बजे मेरा पुत्र घर के बाहर टहल रहा था उसी दौरान मोहल्ले के ही युवक उत्तम ने उसके पुत्र से जबरन शराब के लिए पैसे मांगे जब पुत्र ने पैसे देने से इनकार किया तो उत्तम ने उसे गालियां देना शुरू कर दीं कुछ समय बाद उत्तम अपने 15-20 साथियों के साथ एक राय होकर उनके घर में घुस आया और लाठी-डंडों से पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर दी।
राजकुमारी ने बताया कि जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उक्त लोगों ने उन्हें भी जमीन पर पटक दिया और उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






