आगामी 30 जून को मनाई जाएगी छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती

कोंच (जालौन) बुन्देलखण्ड कुर्मी कल्याण समिति जनपद जालौन के युबा जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह निरंजन सदूपुरा ने प्रेस से रूबरू होते हुए बताया कि बुन्देलखण्ड कुर्मी कल्याण समिति के तत्वाधान में आगामी 30 जून 2024 दिन रबिवार को ग्राम पड़री स्थित अभिलाषा पैलेस में छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती मनाई जाएगी जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बांदा सुनील पटेल व विशिष्ठ अतिथि एम एल सी रमा आर पी निरंजन क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन केंद्रीय अध्यक्ष बुन्देलखण्ड कर्मी कल्याण समिति शिव शंकर पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक न्याय व किसान मंच सुरेश निरंजन भैया जी भा कि यू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम लम्बरदार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन देवेंद्र निरंजन सन इंडिया फार्मेसी माधुरी निरंजन अपना दल प्रदेश महासचिव जे एन कटियार ब्लाक प्रमुख जालौन रामराजा निरंजन और जिला पंचायत सदस्य दिरावटी मीनाक्षी आनंद पटेल होंगे वहीं उक्त कार्यक्रम जिलाध्यक्ष बुन्देखण्ड कुर्मी कल्याण समिति जालौन शिवराम निरंजन प्रधान कैथी की अध्यक्षता में सम्पादित होगा जिसमें सांस्कृतिक प्रतिनिधि एवं युवा दम्पत्ति और मेघावी सम्मान समारोह भी आयोजित किया जातेगा उक्त कार्यक्रम के संयोजक अवधेश पटेल ग्राम पचीपुरी एवं सह संयोजक विपिन कुमार निरंजन बरोदा खुर्द होंगे।
What's Your Reaction?






