रक्तदान कर दिया जीवनदान का संदेश
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या.
अयोध्या जनपद अयोध्या के थाना तारुन की निवासिनी अफसाना बानो ने आज जिला चिकित्सालय अयोध्या के ब्लड बैंक में पहुँच कर स्वैच्छिक रक्तदान कर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। गाँव की मिट्टी से निकल कर अफसाना बानो उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कानपुर नगर में नियुक्त हुई हैं। अयोध्या की यह बेटी होनहार सिपाही लोगो को यातायात जागरूकता का संदेश देने के लिए मुहिम चला रही हैं। अफसाना ने बताया कि
"रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं होती है,इसके पहले भी मैंने जनपद कानपुर में रक्तदान किया था लेकिन आज अपने गृह जनपद अयोध्या में पहली बार रक्तदान करके मुझे बेहद खुशी मिल रही है!"
इस अवसर पर आज जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में अफसाना का हौसला अफजाई करने के लिए उपनिरीक्षक रणजीत यादव खाकी वाले गुरुजी,ब्लड बैंक की काउंसलर ममता खत्री और शबनम उपस्थित रही।
What's Your Reaction?