अयोध्या कजरी महोत्सव के भव्य आयोजन हेतु बैठक में कोर कमेटी का हुआ गठन
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
अयोध्या सागर कला भवन अयोध्या में आगामी अयोध्या कजरी महोत्सव आयोजित करने के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 7 अगस्त हरयाली तीज 2024 को आयोजित होने वाले कजरी महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए कमेटी का गठन किया गया कमेटी के गठन की जिम्मेदारी जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता, कवि एवं लेखक अम्बरीध चन्द्र पाण्डेय और प्रख्यात कलाविद एस बी सागर प्रजापति ने निभाई । मीटिंग में सर्वसम्मति से अवध के मशहूर लोग गायक बृजमोहन तिवारी को कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया । इसी क्रम में निदेशक पद पर अम्बरीष चंद्र पाण्डेय तथा महासचिव पद पर एसबी सागर प्रजापति एवं लोक गायक विवेक पाण्डेय को चुना गया । प्रबंधक पद पर अंकित उपाध्याय, उपाध्यक्ष पद पर कवि अनुजेंद्र तिवारी, पंकज पाण्डेय, दुर्गेश पांडे दुर्लभ, कोषाध्यक्ष पद पर रीता तिवारी, उपनिदेशक पद पर अंशिका सिंह, सचिव पद पर कुलदीप तिवारी एवं शालिनी राजपाल तथा अन्य कार्यक्रम प्रभारी पद पर राज देहाती , बालगोपाल पाण्डेय आदि को चुना गया । बैठक में ये भी निश्चित हुआ कि इस बार कजरी महोत्सव में सावन पेंटिंग प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, काव्य फुहार, अयोध्या तीज रानी प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में कजरी गायन की विभिन्न लोक विधाओं के गायन, वादन और नृत्य का आयोजन होगा जिसमें देश के तमाम नामचीन कजरी गायक और कलाकार भाग लेंगे । संपूर्ण कार्यक्रम मुख्य संरक्षक अयोध्या महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी एवं मुख्य संयोजक पंडित सत्यप्रकाश मिश्र जी, महंत बृजमोहन दास जी, महंत रामदास जी के संरक्षण में संपन्न होगा ।
संयोजक मंडल में प्रमुख रूप से ई . रवि तिवारी, अंजनी कुमार पाण्डेय , डा अनुपम पांडेय , डा शेषधर पांडेय, तक्षशिला एकादमी के निदेशक संतोष मिश्रा , पार्षद सुलतान अंसारी, चंद्रप्रकाश तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी आदि शामिल है।
What's Your Reaction?