बरसात शुरू होते ही रोड में हुए गड्ढे

Jul 8, 2024 - 07:55
 0  95
बरसात शुरू होते ही रोड में हुए गड्ढे

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

कालपी (जालौन) बरसात शुरू होते ही उरई से लेकर कालपी पुराने यमुना पुल के पास सडक में गढढे होना शुरू हो गए है जिससे दुर्घटना की सम्भावना के साथ पुल के क्षतिग्रस्त होने की आशँका भी वढ रही है। 

चार दशक पूर्व बना यमुना का पुराना पुल ओवरलोडिँग के चलते कई बार क्षतिग्रस्त हो चुका है 2015 में तो उसकी बीम ही चटक गई थी जिससे दुरूस्त करने में कई माह लग गये थे तब तक यातायात बन्द रहा था और दुरूस्त कराने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ओवरलोड वाहनों को न गुजारने की हिदायत दी थी लेकिन यह नही रूक सका था जिससे उसके क्षतिग्रस्त होने की आशँका बनी रहती है हालाकि प्राधिकरण इसका नियमित निरीक्षण करता रहता है लेकिन अब बरसात शुरू होते ही पुल के पास जलभराव होने से सडक उखड रही है जिससे काफी गढढे हो गए हैं अगर प्राधिकरण ने इन गढढो को शीघ्र ही दुरूस्त नही किया तो वाहनो के आवागमन से पुल के क्षतिग्रस्त होने से इनकार नही किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में प्राधिकरण के अभियन्ता एन गणेशन के अनुसार रोड और पुल के पास हो रहे गढढो की जानकारी मिल गई है समस्या वढने से पहले उसका समाधान कर दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow