बाजार से अवैध विस्फोटक सामग्री की बरामदी में दो लोग गिरफ्तार।

Sep 28, 2025 - 19:31
 0  44
बाजार से अवैध विस्फोटक सामग्री की बरामदी में दो लोग गिरफ्तार।

कालपी (जालौन)  स्थानीय नगर के बीच बाजार टरननगंज में स्थित एक दुकान में रखे अवैधानिक पटाखा, बारूद की बरामदगी के मामले में इलाकाई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करके विस्फोटक अधिनियम 1984 की सुसंगत धाराओं 5/9 वी के अंतर्गत चालान कर दिया। 

स्थानीय कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने मुकदमा दर्ज करते हुए अवगत कराया है की दिनांक 27- 09- 2025 की दोपहर करीब 3:30 बजे टरननगंज बाजार के खोवा मंडी में स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में छापा मार कर टरननगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र, सिपाही विमलेंद्र, महिला कांस्टेबल सरिता सिंह के साथ विस्फोटक सामान के भंडारण को पकड़ लिया। 

पुलिस ने उक्त मामले में आरोपियों मोहम्मद आमिर तथा नजीर निवासीगण मोहल्ला रावगंज कस्बा कालपी को गिरफ्तार करके सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow