नजराने की दम पर नगर व क्षेत्र में सट्टा का कारोबार खुलेआम जारी
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उसरगाँव ( जालौन) पिछले वर्ष पुलिस द्वारा एक अभियान चलाकर और छोटे से लेकर बड़े सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों मे डाल दिया था जिसके बाद नगर में सट्टा पूरी तरह से बन्द हो गया था परन्तु धीरे धीरे वही पुराना काम फिर से फल फूल गया और नगर क्षेत्र की हर गली चौराहे पर सटोरियों के ऐजेन्ट पेन कागज लिए एक रुपया के नब्बे रुपया देने का दावा कर जनता की गाढ़ी कमाई लूटने में सक्रिय हो गये हैं!ऐसा नहीं है कि पुलिस इन पर कार्यवाही नहीं करती कभी गाहे बगाहे इनको पकड़ती रहती है पर सट्टा के इस करोबार की छोटी मछलियों को पकड़ने से इस पर लगाम नहीं लगाई जा सकती जब तक इनके आकाओं को पकड़ा नहीं जाता तब तक जनता यूं ही लुटती रहेगी!लेकिन पुलिस भी बडे सट्टा माफियाओं पर हाथ डालने को कतरा रही है लोगों के मुताबिक तो इस सट्टा किंग की पुलिस से पूरी सेटिंग है इस लिये पुलिस इन पर हाथ नही डालती छोटे छोटे एजेंटो को पकडकर वाह वाही लूट लेते है तभी तो सट्टा माफिया क्षेत्र में कहते हैं कि एसपी भी हमे नही छू सकता है क्या यही है योगी राज जो खुल्लम खुल्ला सट्टा खिलवाने बालो का साथ दे रहे हैं अधिकारी।
बताते चलें कि नगर में इस समय एक दिन में चार बार सट्टा लगता है जो विभिन्न नामों से लगाया जाता है और दस रूपये लगाने पर यदि नम्बर फसता है तो नौ सो रुपये मिलते हैं !इस खेल में सौ नम्बर होते है जिसमें एक नम्बर खिलाड़ी का होता है और 99नम्बर सटोरिए के होते है ऐसे में आप समझ सकते हैं कि खिलाड़ी जीतेगा य सटोरिया!वैसे तो कालपी नगर में सट्टा ऐजेंट है पर सबसे अधिक नगर के मुहल्ला जुलैहटी, राम चबूतरा, बडा़ हाजार, मिर्जामंडी, आलमपुर, टरनंनगंज, हरिगंज,उदनपुरा, मनीगंज,कागजीपुरा,भट्टीपुरा में मैं हैं जहां इस धंधे के मुख्य और बडे़ सचालक बैठे हैं !जो विविध प्रकार से सट्टा लगवाते हैं और गरीब जनता की खून पसीने की कमाई लूट कर माला माल हो रहे हैं! इस कारोबार को खत्म करने के लिए छोटे मोटे ऐजेंटो को पकड़ने से कुछ नहीं होगा इस पर लगाम लगाने के लिए चार पांच मोबाइल अवैध सिमें इस्तेमाल कर घरों के अन्दर छिपे इन बडे़ सटोरियों पर सिकंजा कसना होगा इन्हें सलाखों के पीछे भेजना होगा तभी इस अवैध कारोबार पर लगाम लग सकती है! नही तो ये कारोबार दिन दूना रात चौगुना फलता फूलता रहेगा और जनता इसकी लत से अपनी गाढ़ी कमाई लुटाती रहेगी।
What's Your Reaction?