दिव्यांग ने एस डी एम से कोटेदार की शिकायत की

Jul 11, 2024 - 17:20
 0  96
दिव्यांग ने एस डी एम से कोटेदार की शिकायत की

कोंच (जालौन) हाटा स्थित कांशीराम कालौनी निवासी दिव्यांग सन्तोष कुमार वर्मा(अध्य्यापक)ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरी माँ सुशीला देवी पत्नी स्व वाल किशुन के नाम एक अंत्योदय राशन कार्ड है और मेरी माँ जीवन की अंतिम सांसें गिन रही है ऐसे में राशन बिक्रेता कोटेदार शिवानी मिश्रा के संचालक सन्तोष वर्मा राशन कार्ड के सभी सदस्यों को बुलाकर अंगूठा लगाने पर ही खाधान्न सामग्री देने की बात कर रहे हैं जबकि मेरी माँ चल फिरने में भी असमर्थ है और मै भी 80 प्रतिशत दोनों हांथों से दिव्यांग हूँ पर मेरी पत्नी भी 40 प्रतिशत दिव्यांग महिला है अगर मै बीमार माँ कोऑटो रिक्शा से लेकर आता हूँ और अगर वह रिक्शा से गिरकर मर गयी तो इसका जिम्मेदार कोटा संचालक सन्तोष वर्मा होगा वहीं गैस एजेंसी में भी यही समस्या मेरी माँ के लिए है दिव्यांग सन्तोष ने एस डी एम से कोटेदार व गैस एजेंसी मालिक को आदेशित करते हुए समस्याओं के निदान की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow