कांग्रेसियों ने बदहाल बिधुत व्यबस्था के खिलाफ खोला मोर्चा

कोंच (जालौन) अपनी खोई हुई जमीन को वापिस पाने के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार प्रयास कर रही है और जनता से जुड़े मुद्दों को मुखर रूप से उठाते हुए अपनी आवाज को बुलंद कर रही है और यही जनहित के मुद्दे कांग्रेस पार्टी उठाती रही तो आगे आने वाले चुनावों में भा ज पा को नुकसान पहुंचा सकती है।
नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने जनहित के मुद्दों को उठाते हुए दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि इस भीषण गर्मी में नगर की बिधुत व्यबस्था चरमरा गयी है जिसके सम्बन्ध में बिधुत अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है लेकिन उनकी कार्य प्रणाली व बिधुत व्यबस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है और अगर बिजली व्यबस्था का स्थायी समाधान नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी एक बड़े जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी वहीं जनहित से जुड़ा हुआ एक अन्य मुद्दे पर अध्यक्ष ने बताया कि डाढी नाका स्थित शमशान स्थल की बाउंड्री वाल गिर गयी है और शमशान स्थल की स्थिति दयनीय है जिसके लिए मलंगा नाले की ओर रिटर्निंग वाल बनाये जाने की अत्यंत आवश्यकता है उक्त के सम्बन्ध में कांग्रेसियों ने एस डी एम से समुचित आदेश सम्बंधित अधिकारियों को पारित किए जाने की मांग की है इस अवसर पर सेठ नासिर खान राम किशोर पुरोहित विजय कुमार ओम प्रकाश कौशिक गुड्डू अवस्थी श्याम रूप राजपूत उमेश कुमार पांडेय सुधीर कुमार प्रवेश पांडे पुष्कर राज नवल किशोर जाटव सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






