जिलाधिकारी ने किया इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल सालाबाद का किया निरीक्षण

Jul 12, 2024 - 19:26
 0  103
जिलाधिकारी ने किया इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल सालाबाद का किया निरीक्षण

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल सलाबाद का निरीक्षण कर वहां शिक्षा की गुणवत्ता, साफ-सफाई, मध्यान्ह भोजन, शौचालय की व्यवस्था, यूनिफॉर्म,पाठ्य पुस्तकों आदि विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अध्यापकों से भावी पीढ़ी को उच्च स्तर की शिक्षा देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, उनके माता पिता से वार्ता कर उन्हें स्कूल लाया जाए, ताकि पढ़ाई में पीछे न रहे। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वहां अध्यनरत बच्चों से गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि विषयों पर प्रश्न पूछे जिनका सही उत्तर मिलने पर उन्होंने बच्चों की प्रशंसा की व उनका उत्साहवर्धन भी किया।उन्होंने कहा कि सभी बच्चे यूनिफॉर्म में विद्यालय आए तथा सभी बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराई गई है । ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों से रूबरू होकर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, शिक्षा व स्वास्थ्य प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अहम योगदान रखते हैं अतः भावी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा व अच्छा स्वास्थ्य मिले यह हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि यही बच्चे आगे चलकर अपने देश, प्रदेश, जनपद व माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। घर घर जाकर विशेष अभियान के तहत बच्चों को स्कूल से जोड़ें ।

इस अवसर पर डीसी मनरेगा, तहसीलदार जालौन , प्रधानाध्यापक समेत समस्त शिक्षक , ग्राम प्रधान , ग्राम शिक्षा समिति के पदाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow