13 जुलाई को निकाली जायेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) इस्कॉन मंदिर में हुई प्रेस वार्ता के दौरान संयोजक ऋषभ गुप्ता व सोनू शर्मा ने बताया कि गत वर्ष की भॉति उरई इस्कॉन द्वारा आगामी 13 जुलाई दिन शनिवार को उरईनं के मुख्य मार्गो पर भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। भगवान जगन्नाथ यानी जगत के नाथ जो ब्रह्मांड के भगवान श्री हरी विष्णु के अवतार है। हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष में उड़ीसा के पुरी में भगवान की रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है, उसी प्रकार भगवान जगन्नाथ की कृपा से उरई शहर में भी इस्कॉन द्वारा जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन 13 जुलाई दिन शनिवार को किया जा रहा हैं। यह यात्रा श्याम धाम कालपी से शुरू होकर अम्बेडकर चौराह शहीद भगत सिंह चौराह व घण्टाघर होते हुए इस्कॉन उरई राठ रोड पर जाकर समापन होगी।
सोनू शर्मा ने बताया कि भगवान जगन्नाथ के रथ के साथ दो और रथ शामिल होते है। इनमें से एक में उनके भाई बलदेव दूसरे में बन सुभद्रा होती है। इस तरह कुल तीन देवताओं की यात्रा निकलती है, जिसमें सबसे आगे बलराम का रथ, बीच में सुभद्रता का रथ और सबसे पीछे भगवान जगन्नाथ का रथ होता है। यात्रा का रथ तैयार होने के बाद तीनों रथ की पूजा की जाती है। उसके बाद सोने की झाडू से रथ मंडप, रथ के यात्रा के रास्ते को साफ किया जाता है।
धार्मिक पुराणों के अनुसार ऐसी मान्यता हैं कि भगवान जगन्नाथ की इस रथ यात्रा में शामिल होने से 100 यज्ञ के बराबर पुण्य मिलता है, यही कारण है कि दुनिया भर के लोग इस यात्रा में शामिल होते है व भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते है।
इस बार भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन बहुत भव्य रूप से किया जा रहा है। रथ यात्रा में घोड़े, रथ के साथ कुछ विदेशी भक्त भी शामिल होंगे। यात्रा के दौरान विशेष प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी। यह यात्रा शाम 4 बजे से श्याम धाम से शुरू होगी व उरई इस्कॉन राठ रोड पर जाकर समापन होगी।
What's Your Reaction?