डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम कोचिंग मे परीक्षार्थियों परिणाम घोषित
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम फाउंडेशन के द्वारा आयोजित टैलेंट हंट परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। इसका उद्देश्य कालपी के छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करना है।
मालूम हो कि फाउंडेशन के द्वारा बीते 30 जून को टैलेंट हंट परीक्षा ग्रीन वैली इंटर कालेज कालपी में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में मे पास होने वाले परीक्षार्थीयों का साक्षात्कार शिक्षाविदों की मौजूदगी में डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम कोचिंग सेंटर पर लिया गया।
परीक्षा मे पास होने वाले 40 विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए कोचिंग सेंटर पर बुलाया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. फरहान दीवान की निगरानी मे शाम 4 बजे साक्षात्कार शुरु हुआ। साक्षात्कार लेने वाले शिक्षको मे प्रिंसिपल महमूद खान, शबाहत हुसैन, आसिफ क़ुरैशी शामिल रहे।साक्षात्कार के दौरान विद्यार्थियों मे एक नई उमंग देखी गई, परीक्षार्थियों ने बताया के वह मेहनत से कोचिंग मे पढ़ाई करेंगे जिससे उनका एडमीशन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आलावा अन्य विश्वविद्यालयों मे हो सकें। साक्षात्कार के दौरान फाउंडेशन के सदस्य नूर मुहम्मद अशरफी, निज़ाम फैज़ी, शमीमुउल हसन,इम्तेयाज़ अली, शाहरुख सर, फ़ैज़ अंसारी, मौलाना इमरान, मुकीम आलम और जियाउर्रहमान व अन्य लोग भी मौजूद रहे।साक्षात्कार के बाद टैलेंट हंट परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है जिसमे कक्षा 9 के 16 और कक्षा 11 के 15 विधार्थीयों का चयन किया गया है। फाउंडेशन इन 31 विधार्थीयों को 100% स्कॉलरशिप देगी ।
फोटो - विधार्थियों का साक्षात्कार लेते शिक्षाविद
What's Your Reaction?