सुबिधा शुल्क न देने से नहीं बदल पा रहा ट्रांसफार्मर

कोंच (जालौन) आटा पीसने के लिए आटा चक्की का होना अतिआवश्यक है और यह चक्की बिधुत के बगैर नहीं चल सकती क्योंकि चक्की कनेक्शन की डी पी फुकी हुई है जिसे बदलवाने के लिए आटा चक्की संचालक बिधुत कार्यालय के चक्कर लगा रहा है और सम्बंधित जे ई डी पी बदलवाने के नाम पर अनसुनी कर रहा है मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम गंगथरा गांव का है जहां पर अजय खरे पुत्र नंद कुमार आटा चक्की लगाकर ग्रामीणों का आटा पीसते हैं जिसका बिधुत मूल्य प्रत्येक माह समय से जमा कर दिया जाता है लेकिन 15 दिन पूर्व उक्त आटा चक्की की डी पी फुक गयी है और चक्की संचालक ने कईबार बिधुत बिभाग आकर फुकी डी पी की जानकारी अवर अभियंता अंकित साहनी को दी लेकिन बगैर सुविधा शुल्क के उक्त अवर अभियंता डी पी बदलवाने के नाम पर अनसुनी कर रहा है तब तक हारकर चक्की संचालक ने दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को उक्त से सम्बंधित प्रार्थना पत्र देते हुए डी पी बदलने का आदेश जे ई को निर्गत करने की मांग की है।
What's Your Reaction?






