चकरोड बखरकर आराजी में मिलाने का लगाया आरोप

Jul 15, 2024 - 17:25
 0  115
चकरोड बखरकर आराजी में मिलाने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम खकसीस निवासी इमरान खान पुत्र अहमद खान ने दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि मौजा ढ़ीहा में मेरी आराजी के लिए जो चकरोड जाता है उस पर अजय कुमार आदि पुत्रगण प्रभूदयाल जबरन ताकत के बल पर जोत बखरकर अपनी आराजी में मिला लिया है और मेरी मेड को भी बखरकर आराजी में मिला ली और दूसरी जगह मेड को डाल दिया जब मैने उक्त के बाबत उक्त लोगों से बात की तो वह गाली गलौच करते हुए झगड़े पर आमादा हो गए चकरोड न होने के कारण मै अपनी आराजी में नहीं जा पा रहा हूँ और हमेशा झगड़े की संभावना बनी रहती है इमरान खान ने एस डी एम से मेरा रकबा निकलवाते हुए चकरोड को यथा स्थान कायम कराए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow