प्रशासन से ग्रामीणों को मिला खोखला आश्वासन खुद कर रहे है गौवंशजों के चारे की व्यबस्था

Nov 11, 2025 - 19:21
 0  58
प्रशासन से ग्रामीणों को मिला खोखला आश्वासन खुद कर रहे है गौवंशजों के चारे की व्यबस्था

कोंच (जालौन) शासन प्रशासन द्वारा गौवंशजों के लिए आए दिन खाना पानी और हरे चारे की व्यवस्था के निर्देश देते हुए व्यवस्था पर जोर दिया जाता है और गौशालाओं की अच्छी व्यवस्थाओं का दाम भी भरा जाता है लेकिन ग्राम पचीपुरा खुर्द के ग्रामीणों द्वारा ग्राम में स्थित गौशाला की दयनीय स्थिति को अधिकारियों के सामने उजागर भी किया और उन्होंने गोवंशजों को अपने तरफ से चारा की व्यबस्था किये जाने की बात कही जिसके सम्बन्ध में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को दिनांक 24 अगस्त 2025 को ग्राम में स्थित गौशाला की दयनीय स्थिति के लिए एकत्रित होकर प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर एस डी एम ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए शीघ्र ही उचित व्यबस्था कराए जाने की बात कही और ब्लाक नदीगांव के खण्ड बिकास अधिकारी को भी आदेश किया था क्योंकि ग्रामवासी अपनी ओर से चारा पानी की व्यबस्था स्वयं करते हैं और अब उन्होंने दिन मंगलवार को पुनः एस डी एम को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि अब गोवंशजों की और अत्यधिक भूसे आदि की व्यबस्था हम लोग नहीं कर सकते क्योंकि व्यबस्था करते करते हम लोग थक चुके हैं अब देखना है कि एस डी एम द्वारा गौशाला के लिए भूसा चारे की व्यबस्था करायी जाती है या फिर निर्देश और आदेश में ही कार्य सम्पन्न करते हुए गौवंशजों को भूखा मरने के लिए छोड़ दिया जाता है इस दौरान रामकुमार राज बहादुर लालता प्रसाद रणवीर सिंह मक्खन विजय सिंह राम लखन आसाराम लाखन सिंह रविंद्र धूराम करन जू सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow