कालपी पुलिस वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन कालपी पुलिस वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रही है अज्ञात बदमाशों ने कालपी विद्युत उपखंड अधिकारी की कार चोरी कर ले गए पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी,है पिछले 15 दिन से कालपी में आलम पर पेट्रोल टैंक पर खड़ी हुई ट्रैक्टर की ट्राली को अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए थे इसके दूसरे तीसरे दिन बाद ही नगर के प्राचीन वनखंडी देवी मंदिर में दर्शन करने गए हुए एक श्रद्धालु की बाइक वन विभाग के गेट से गायब हो गई थी इसी प्रकार 11 व 12 जुलाई को विद्युत विभाग कालपी में उपखंड अधिकारी आदर्श राज यादव ने प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि उनकी निजी कार नंबर up 78gx3543 को 12 जुलाई की रात सर्विस सेंटर से धुलाई करने के बाद बिजली घर रोड के आगे बलवान ढाले के पास खड़ी कर दी थी इसके बाद सुबह जब वह कार लेने वहां पर पहुंचे तो वहां पर कार,नहीं मिली उन्होंने अवगत कराया की अज्ञात लोगों के द्वारा मेरी कार , को,चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है उन्होंने घटना को लेकर कालपी कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया जिसमें पुलिस के द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है सीसीटीवी फुटेज से मालूम पड़ेगा की कार की चोरी किस समय और किस तारीख को हुई है उन्होंने यह भी अवगत कराया बहुत जल्दी कार चोरी को घटना,को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे
इनसेट
चौरासी गुंबद घूमने आए युवक की बाइक चोरी
कालपी(जालौन)। नगर की प्रमुख ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल चौरासी गुंबद से बाइक चोरी होने की घटनाओं में कमी नहीं हो पा रही है। बीती दोपहर को चौरासी गुंबद घूमने आए युवक की बाइक को अज्ञात बदमाशों के द्वारा बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
उक्त मामले को लेकर वादी शानू पुत्र जलालुद्दीन निवासी असैनी दिवियापुर जिला औरेया ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि प्रार्थी अपनी ससुराल नई बस्ती में आया हुआ था। दिनांक 11.7.2024 को लगभग साढ़े 11 बजे अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी-79-यू-0319 पैशन प्रो मोटरसाइकिल को चौरासी गुम्बद के बाहर खड़ा करके घूमने गया हुआ था। जब प्रार्थी आधे घंटे के बाद वापस लौटा, तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन की लेकिन मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चला। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 303 (2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है. उक्त प्रकरण की विवेचना टरननगंज चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह को सौंपी गई है। ज्ञात हो कि पिछले दो-तीन सालों के दौरान चौरासी गुम्बद घूमने आने वाले कई लोगों की बाइक चोरी हो चुकी है।
What's Your Reaction?