आयुष्मान भव मेले में 101 रोगियों का हुआ उपचार, 24 की हुई जांच
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) शासन के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना के तहत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश बरतिया की अध्यक्षता में आयुष्मान भव मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर चिकित्सकों डॉ. विशाल सचान तथा डॉ. गोपाल जी द्विवेदी के द्वारा 101 मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया तथा 24 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करके जांच की गई।
सीएचसी परिसर में आयोजित साप्ताहिक मेले में आए मरीजों को जागरुक करते हुए डॉ. दिनेश बरतिया ने कहा कि ठंडक के मौसम में सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में गर्म कपड़े पहने तथा किसी प्रकार की बीमारी होने पर चिकित्सकों की सलाह पर इलाज करायें। चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल सचान तथा डॉ. गोपाल जी द्विवेदी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रत्येक रविवार को मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई जाती है। मेले में मरीजों के मलेरिया, डेंगू, हीमोग्लोबिन, शुगर, बीपी आदि का स्वास्थ्य परीक्षण कर 24 लोगों की जांच की गई तथा पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गये।
इस मौके पर हरचरण सिंह, कुलदीप सचान, आकाश कुमार, रजनीश, जितेंद्र सोनी, अशोक कुमार, ममता, किरण राठौर, हरिओम तिवारी, राम संजीवन गुप्ता, राज कुमार मिश्रा आदि कर्मचारीयों के अलावा चिकित्साधिकारी डॉ. शेख शहरयार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
What's Your Reaction?