मेडिकल कॉलेज में विधानसभा सभापति ने बांटे टेबलेट
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) सभापति, उत्तर प्रदेश विधान परिषद लखनऊ कुंवर मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राजकीय मेडिकल कालेज उरई में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत 600 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभापति, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उर्विजा दीक्षित, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, मेडिकल प्राचार्या अरविंद त्रिवेदी, सीएमएस प्रशांत निरंजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मेडिकल कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी। सभापति ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार की मंशा है कि उत्तर प्रदेश में 75 जनपद है उन सभी 75 जनपदों में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे, सरकार के इस नेतृत्व के लिए हमे बधाई और धन्यवाद देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपदवासियों के बहुत ही गर्व की बात है कि उनके जनपद में मेडिकल कॉलेज बना हुआ है। उन्होंने छात्रों एवं चिकित्सकों को मरीजों के प्रति सेवा भाव रखने हेतु भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल छात्र-छात्राएं डिजिटल मोड पर आकर अपने चिकित्सकीय ज्ञान को आगे बढ़ाएं मेडिकल की पढ़ाई में डिजिटल के माध्यम से मिलने वाली जानकारी अधिक से अधिक हासिल करें। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच आकर मैं भी अपने को गौरवाविन्त महसूस कर रहा हूं।
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का डिजिटाइजेशन एंपावरमेंट में पूरा जोर है इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी युवाओं को टैबलेट, लैपटॉप और मोबाइल का वितरण करके उन्हें सूचनाओं के मजबूत तंत्र से सीधे जोड़ रही है। इसके जरिए युवा देश दुनिया की जरूरी जानकारी आसानी से हासिल कर सकेंगे।
माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म ले जाने के लिए कार्य कर रही है। आज मेडिकल के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया जा रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री का विजन है कि युवा शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करें जिससे राज्य ही नहीं बल्कि अपना देश शिखर पर पहुंचे।
जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीमती उर्विजा दीक्षित ने मौजूद समस्त छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुये अपनी विचार व्यक्त किये। तदोपरान्त माननीय सभापति ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण कर चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में वृक्षा रोपण कर समस्त को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इसके पश्चात् प्राचार्य कार्यालय एवं आकस्मिक विभाग का निरीक्षण किया गया।
What's Your Reaction?