नगर में आवारा कुत्तों का आतंक, एक पागल कुत्ता ने 20 लोंगो को वनाया शिकार

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) नगर में आवारा कुत्तो का आतंक जारी है। शनिवार शाम फिर एक पागल कुत्ते ने 20 लोगों को शिकार बना डाला। इससे पहले 4 जुलाई को भी ऐसी ही घटना मे इससे अधिक लोग घायल हुए थे। बन्दरो के साथ अब नगर में आवारा कुत्तो की संख्या भी वढ रही है उनके झुण्ड अक्सर गली मुहल्लो के साथ अन्य सार्वजनिक स्थलो पर भी देखे जा सकते हैं इतना ही नहीं आबादी वढने के साथ वह अब हमलावर भी हो गए हैं। शनिवार शाम कदौरा फाटक की तरफ एक आवारा और पागल कुत्ते ने ऐसा सितम ढाया कि महज एक घण्टे में 20 से अधिक लोग घायल होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गये। सी एच सी के आँकडो के अनुसार कुत्ते ने श्रष्टि,मीनाकुमारी,कुन्ती निवासी कदौरा फाटक के साथ द्रोपदी राजेपुरा, उमेश और ललिता कदौरा फाटक, मोहनलाल रामचबूतरा, आयुष टरननगँज, कमलेश आलमपुर, इशरत काँशीराम कालाँनी, साबिर मिर्जामण्डी, कन्हैया आलमपुर,बाजार करने आई पुष्पा देवी शेखपुर गुढा, रहीश रामगँज, उमा आलमपुर, अथर्व दमदमा, जाहिद कागजीपुरा, लक्षय टरननगँज, गुडडी कदौरा फाटक के साथ मशीर काँशीराम कालाँनी को कुत्ते ने शिकार बनाया है। मौके पर मौजूद चिकित्सक डाक्टर गोपाल जी द्विवेदी के अनुसार सभी घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद एण्टी रैवीज के इन्जेक्शन भी लगाए गये हैं। वही 17 दिनो के अन्तराल में सामूहिक रूप से कुत्ते के काटने की दो घटनाए घटित होने से लोग आवारा कुत्तो से दहशत में है।
What's Your Reaction?






