पुलिस अधीक्षक ने चार लोगों को 6 माह के लिए किया जिला बदर

Nov 23, 2024 - 07:16
 0  276
पुलिस अधीक्षक ने चार लोगों को 6 माह के लिए किया जिला बदर

 के के श्रीवास्तव प्रमुख जालौन 

उरई / जालौन जनपद जालौन एसपी डा दुर्गेश कुमार जालौन कुशल निर्देशन में जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण रोकथाम जैसे वांछित अपराधी वाहन चेकिंग लूट पाठ लूटेरे संदिग्ध व्यक्ति चोरी गुंडा अभियोग में पंजीकृत है एसपी डा दुर्गेश कुमार जालौन ने चार अभियुक्तों के खिलाफ 06 माह जिलाबदर की कार्यवाही की 1 नफीस देख पुत्र छंगू वेग ग्राम गुलौली कोतवाली कालपी जनपद जालौन 2 मोनू यादव पुत्र अर्जुन यादव निवासी ग्राम लमसर कोतवाली कालपी जनपद जालौन 3 अंशु तिवारी पुत्र सुभाष तिवारी निवासी ग्राम अहेटा थाना माधौगढ़ जनपद जालौन 4 राघव मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा निवासी मोहल्ला चुर्खीबाल कस्बा व थाना जालौन जनपद जालौन को के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow