जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ( उ,प्र ग्रामीण खेल लीग )का हुआ समापन एवं पुरस्कार वितरण

Dec 29, 2023 - 07:10
 0  32
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ( उ,प्र ग्रामीण खेल लीग )का हुआ समापन एवं पुरस्कार वितरण

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई जालौन  जिलाधिकारी महोदय जालौन के आदेशानुसार युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता (उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग) के दो दिवसीय आयोजन का समापन एवं पुरस्कार वितरण डॉ० भीमजी उपाध्याय मुख्य विकास अधिकारी जालौन के कर कमलों द्वारा इन्दिरा स्टेडियम उरई में सम्पन्न हुआ तथा वॉलीवाल प्रतियोगिता देखकर खेल की सराहना की। उक्त शुभ अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से आयी हुयी टीमों को सम्बोधित करते हुये कहा कि "खिलाडी हार के बाद जीत से ही कुशल विजेता बनता है और ग्राम से राष्ट्र तक अपना नाम रोशन करता है इसलिए खेल का अभ्यास अनवरत् चलते रहना चाहिए।"

इस अवसर पर सुभाष चन्द्र त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी जालौन, डॉ० शिवाकान्त द्विवेदी परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण जालौन, दिनेश कुमार यादव उपायुक्त (स्वतः रोजगार) जालौन, सिराजुद्दीन जिला क्रीडा अधिकारी जालौन एवं रवीन्द्र कुमार पटेरिया जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी जालौन उपस्थित रहें। पीटीआई एवं निर्णायक के रूप में राकेश यादव, एथलेटिक प्रशिक्षक स्टेडियम, मुकेश भारतीया तैराकी, प्रशिक्षक स्टेडियम, महेन्द्रनाथ पटेल पी०टी०आई० ज०ई० कालेज उरई, राजेश चन्देल पीटीआई जखा इण्टर कॉलेज जालौन, मिथलेश सिंह पी०टी०आई०, बलराम सिंह चौहान पी०टी०आई० बुन्देलखण्ड इ०का० माधौगढ़, जीशान मोहम्मद जिम्नास्टिक प्रशिक्षक, ओमकार महेवा पीटीआई, पुष्पेन्द्र कुमार धुरिया, सर्वोदय इण्टर कॉलेज उरई, सुरेन्दर कॉर इन्दिरा स्टेडियम कोंच एवं विभाग के प्रकाश सिंह कुशवाहा, अर्चना प्रजापति, विशाल कुशवाहा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, अशोक कुमार शर्मा कनिष्ठ सहायक एवं अवनीन्द्र कुमार ओझा प्रबन्धक, राज्य युवा व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र उरई आदि ने कार्यक्रम की व्यवस्था देखी एवं कार्यक्रम का संचालन मैराज अहमद खान वरिष्ठ सहायक प्रा०वि०द० ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow