कांशीराम कालौनी आवंटन कराये जाने की मांग को लेकर डीएम को सौपा ज्ञापन
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) कोंच रोड़ स्थित कांशीराम कालौनी में आवास आवंटन कराये जाने की मांंग को लेकर दो महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट किया।
रेशमा बानो पत्नी अहमद ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि कांशीराम कालौनी आवास ब्लाक-42/502 में विगत दस वर्षों से परिवार सहित निवास करती है उक्त आवास कालौनी में किये गये आवेदन में चयन सूची में नाम पहले से ही दर्ज है। लेकिन अन्य महिला आसिया खातून पत्नी शाकिर खान निवासी गणेशगंज के नाम आवास गोपनीय तरीकें से आवंटित कर दिया गया।इस मामले का शिकायती पत्र तहसील दिवसों में दिया गया और आशवासन भी दिया गया कि जल्द ही आवास तुम्हारे नाम आवंटित कर दिया जायेगा मगर आज तक नहीं किया गया।पीडित महिला ने बताया कि 23 जुलाई को अधिकारी आवास पर आये और तीन दिन के अंदर आवास खाली करने की चेतावनी दे गये।पीडित महिला ने जिलाधिकारी से आवास आवंटन किये जाने की मांंग उठाई है।इसी तरह सावया पत्नी मुईन का भी कहना है कि ब्लाक संख्या 51, कमरा नम्बर-602 कांशीराम कालौनी आवास का आवंटन उसके नाम किया जाये।यह भी बताया कि प्रार्थनी के 5 बच्चे है तथा रहने के लिए मकान भी नहीं है।
What's Your Reaction?